2 मार्च से होलिका अष्टक शुरू होंगे

ग्वालियर। ज्योतिषयों के अनुसार होलिका अस्टक 2 मार्च से शुरू हो जायेगा । शास्त्रों के अनुसार होलाष्टक के दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होते हैं साथ ही अनुष्ठान यज्ञ हवन जैसे धार्मिक कार्य भी नहीं किए जाते है 9 मार्च को होलिका दहन होगा।तथा 10 मार्च को चैत कृष्ण प्रतिपदा को होली मानेगी।