दूध कारोबारी को घेरकर नकाबपोश हमलावरों ने किया लठी-डंडों से हमला, झाड़ियों के पीछे छिपकर बैठे थे  
दूध कारोबारी को घेरकर नकाबपोश हमलावरों ने किया लठी-डंडों से हमला, झाड़ियों के पीछे छिपकर बैठे थे


 


इंदौर. देपालपुर में एक दूध कारोबारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते हमला किया गया है। हमलावर झाड़ियों में छिपकर बैठे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार देपालपुर क्षेत्र के एकतासा गांव निवासी दूध कारोबारी बहादुर सिंह गुर्जर पर अज्ञात हमलावरों ने अलसुबह हमला किया। पीड़ित के भतीजे विजय ने बताया कि चाचा प्रतिदिन की तरह सुबह करीब सवा 5 बजे दूध डेरी पर जाने के लिए अहिरवास होते हुए देपालपुर जा रहे थे। बीच में कुछ मार्ग काफी सूनसान भरा है। चूंकि चाचा 15 साल से भी ज्यादा समय से इसी रास्ते से दूध लेकर जाते रहे हैं, इसलिए जंगली क्षेत्र होने से हमलावर झाड़ियों के पीटे छिपे हुए थे। जैसे ही चाचा यहां से गुजरे नकाबपोश हमलावरों ने एक साथ लाठी-डंडें बरसाना शुरू कर दिए। चाचा के गिरने के बाद भी वे मारपीट करते रहे।यहां से गुजर रहे किसान दौड़े तो हमलावर भाग निकले। सूचना पर पुलिस और हम मौके पर पहुंचे और चाचा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित के शरीर पर कई जगह फैक्चर हुए हैं। परिजनों के अनुसार रंजिश में हमला किया गया है। इसके पहले भी दो-तीन बार हमले हो चुके हैं।